इविवि : पीजीएटी के लिए ऑनलाइन आवेदन कल से
Prayagraj News - इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परास्नातक प्रवेश परीक्षा (पीजीएटी) के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अप्रैल से शुरू होंगे। अंतिम तिथि 16 मई है। कुल 55 विषयों में 7231 सीटें हैं। पीजीएटी-1 की परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन...

प्रयागराज मुख्य संवाददाता इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संघटक महाविद्यालयों में सत्र 2025-26 के लिए परास्नातक प्रवेश परीक्षा (पीजीएटी) के ऑनलाइन आवेदन 25 अप्रैल से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई है। अभ्यर्थियों को वेबसाइट https://aupravesh2025.cbtexam.in/ के माध्यम से आवेदन करना हैं। कुल 55 विषयों में पीजी की 7231 सीटों पर दाखिले होने हैं। परंपरागत परास्नातक पाठ्यक्रम पीजीएटी-1 में शामिल किए गए हैं, जिनकी परीक्षा ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों माध्यम में होगी। वहीं, पीजीएटी-2 में गैर परंपरागत पाठ्यक्रमों को शामिल किया है जिनकी प्रवेश परीक्षा केवल ऑनलाइन होगी। पाठ्यक्रमों की लिस्ट पीजीएटी-2025 की विवरणिका में उपलब्ध है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवेदकों को सलाह दी है कि अपनी पसंद के विषय का कोड सावधानीपूर्वक भरें। पीजीएटी प्रवेश के किसी भी चरण में विषय संबंधित कोई बदलाव स्वीकार नहीं होगा।
इविवि के प्रवेश निदेशक प्रो. जेके पति के अनुसार एमबीए कार्यक्रमों के लिए अभ्यर्थियों को संबंधित विभाग की एक अतिरिक्त परीक्षा देनी होगी। एनसीसी वेटेज व खेल कोटा बीएड, एमएड, एमबीए व एमबीए-आरडी में लागू नहीं होगा। प्रवेश में ओबीसी 27 प्रतिशत, एससी 15 फीसदी, एसटी 7.5 प्रतिशत जबकि ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 10 फीसदी सीटें आरक्षित हैं। दिव्यांग अभ्यर्थियों को पांच फीसदी जबकि स्पोर्ट्स कोटे में दो फीसदी सीटें आरक्षित हैं। स्पोर्ट्स कोटे में प्रवेश के लिए फिटनेस टेस्ट अनिवार्य है।
प्रवेश परीक्षा में दो-दो नंबर के 150 प्रश्न रहेंगे
पीजीएटी-2025 की प्रवेश परीक्षा 300 अंकों की होगी और इसमें दो-दो अंक के 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। 50 प्रश्न सामान्य अध्ययन, अंग्रेजी, हिंदी, तार्किक व मानसिक क्षमता के होंगे और एलएलएम, बीएड, एमएड व एमबीए/एमबीएआरडी को छोड़कर सभी पाठ्यक्रमों के लिए अनिवार्य होंगे। शेष 100 प्रश्न अभ्यर्थियों के चयनित पाठ्यक्रम के अनुसार होंगे। गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। एमएससी एप्लाइड जियोलॉजी और एमएससी मैटेरियल साइंस के लिए पात्रता में संशोधन किया गया है। एमएससी एग्रीकल्चर जूलॉजी एंड एंटोमोलॉजी का नाम बदलकर एमएससी एग्रीकल्चरल एंटोमोलॉजी कर दिया गया है। अभ्यर्थी पीजीएटी-2025 सूचना विवरणिका में संबंधित अनुभाग देखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।