पहलगाम घटना के विरोध में वकीलों ने किया प्रदर्शन
Prayagraj News - प्रयागराज में वकीलों ने पहलगाम में पर्यटकों की नृशंस हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया। पूर्व संयुक्त सचिव आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में वकीलों ने भारत सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की...
प्रयागराज, विधि संवाददाता। पहलगाम में पर्यटकों की नृशंस हत्या के विरोध में बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने प्रदर्शन किया। हाइकोर्ट के पास स्थित आंबेडकर चौराहे पर पूर्व संयुक्त सचिव आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में वकीलों नेप्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने भारत सरकार से आतंकवादियों और घटना में शामिल संगठनों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की मांग की। साथ ही साथ मृतकों के परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना प्रकट की गई। प्रदर्शन में मुख्य रूप से अंजनी कुमार मिश्रा, आरपीएन मिश्रा, हरिओम उपाध्याय, बृजेन्द्र मिश्रा, सुनील पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, राम देव पाठक, सुरेश कुमार निगम, उमेश कुमार चौधरी, देवेन्द्र प्रताप सिंह, यशवंत प्रताप सिंह, नीरज कुमार मिश्रा, रविशंकर, मुकेश कुमार पांडेय आदि शामिल रहे।
इसी क्रम में जिला न्यायालय में बुधवार को अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य नहीं किया और गहरा शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। वहीं एक बैठक में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कृष्ण बिहारी तिवारी, मंत्री वरुण सिंह, राकेश तिवारी, कुश पांडेय, दिनेश श्रीवास्तव समेत बार के कई अधिवक्ता शामिल हुए और सभी ने घटना की निंदा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।