राज्य विवि में बनी 150 करोड़ की अक्षय निधि
Prayagraj News - प्रयागराज के प्रो. राजेंद्र सिंह राज्य विश्वविद्यालय ने 150 करोड़ रुपये की अक्षय निधि स्थापित की है। यह निधि गरीब शोधार्थियों को स्कॉलरशिप, इंफ्रास्ट्रक्चर, रिसर्च और इनोवेशन के विकास के लिए बनाई गई...

प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय ने 150 करोड़ रुपये की लागत से अक्षय निधि स्थापित की है, जो इंफ्रास्ट्रक्चर, रिसर्च और इनोवेशन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी। अक्षय निधि से कैंपस के गरीब शोधार्थियों को स्कॉलरशिप दी जा रही है। यह अक्षय निधि विशेष रूप से उन छात्रों के लिए बनाई गई है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए वित्तीय सहायता की आवश्यकता है। इस निधि से राज्य विश्वविद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जाएगा। नए अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। राज्य विश्वविद्यालय में अब तक आधा दर्जन से ज्यादा कार्यों के लिए अक्षय निधि स्थापित कर ली गई है। इसमें सबसे ज्यादा डेवलपमेंट फंड के लिए 50 करोड़ रुपये की अक्षय निधि बनाई गई है। इस निधि से कैंपस में भवन निर्माण से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम होगा। शोध के लिए 10 करोड़ और इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) सेंटर के लिए 10 करोड़ रुपये की अक्षय निधि तैयार की गई है। गरीब छात्रों के स्कॉलरशिप के लिए पांच, इन्क्यूवेशन सेंटर के लिए 15 करोड़, लाइब्रेरी के लिए 15 करोड़, लर्निंग रिसोर्स के लिए 10 करोड़ समेत अन्य के लिए अक्षय निधि स्थापित कर ली गई है। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि अब तक 150 करोड़ रुपये की अक्षय निधि राज्य विश्वविद्यालय में स्थापित कर ली गई है। तैयारी यह है कि अक्षय निधि पांच सौ करोड़ रुपये की होगी। इसके लिए विश्वविद्यालय, सरकारी अनुदान, कॉर्पोरेट क्षेत्र से रुपये कलेक्ट किए गए हैं। इसके अलावा निधि बढ़ाने के लिए अन्य क्षेत्रों से भी रुपये जुटाए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।