Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSai Baba Palanquin Procession Organized by Shri Sai Family Service Committee
भव्यता से निकली साईं बाबा की पालकी शोभायात्रा
Prayagraj News - श्री साईं परिवार सेवा समिति महिला मंडल द्वारा रविवार को मीरापुर हनुमान मंदिर चौराहे से साईं बाबा की पालकी शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा का नेतृत्व सीमा खरबंदा और अंजू मक्कड़ ने किया। यात्रा में...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 13 April 2025 11:01 PM

श्री साईं परिवार सेवा समिति महिला मंडल की ओर से रविवार को मीरापुर हनुमान मंदिर चौराहे से साईं बाबा की पालकी शोभायात्रा निकाली गई। मंडल की अध्यक्ष सीमा खरबंदा व महामंत्री अंजू मक्कड़ की अगुवाई में साईं बाबा की पालकी का पूजन करके शोभायात्रा रवाना की। यात्रा में सबसे आगे गणेश भगवान की प्रतिमा थी तो डीजे बैंडबाजा व ढोल नगाड़ा के धुन पर साईं बाबा का जयकारा लगाते उनके शिष्य चल रहे थे। पालकी को कंधा देने की होड़ भी लगी रही। यात्रा में राखी मेहरोत्रा, सीमा सिक्का, वीनू कपूर, रश्मि टंडन आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।