Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSuccess of Lekhpal Saket Singh in Civil Service Exam Celebrated by Peers
सिविल सेवा परीक्षा में सफलता पर लेखपाल साकेत का स्वागत
Prayagraj News - हंडिया तहसील के लेखपाल साकेत सिंह की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता पर लेखपाल संघ के सदस्यों ने समारोह का आयोजन किया। सभी ने साकेत को बधाई दी, जिसमें मुख्य राजस्व अधिकारी और अन्य अधिकारियों ने भी भाग...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 23 April 2025 07:41 PM
हंडिया तहसील में कार्यरत लेखपाल साकेत सिंह के सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर लेखपाल संघ के सदस्यों ने बुधवार को स्वागत किया। लेखपाल ट्रेनिंग सेंटर करेली में आयोजित समारोह में सभी लेखपालों ने साकेत सिंह को बधाई दी। मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज, तहसीलदार सदर, जिला अध्यक्ष राजकुमार सागर, जिला मंत्री अवनीश पांडेय ने साकेत को बधाई दी। उन्होंने नए साथियों का आह्वान किया कि आप भी यदि प्रयास करें तो साकेत सिंह की तरह लेखपाल संवर्ग व प्रयागराज का नाम रोशन कर सकते हैं। साकेत 2024 में लेखपाल पद पर तैनात हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।