शिक्षा का उद्देश्य कर्तव्यों को निभाने के योग्य बनाना है : प्रो. आदेश
Prayagraj News - मित्र परिषद इलाहाबाद ने रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि प्रो. आदेश कुमार ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। 510 छात्रों को सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि प्रतिभा कुशवाहा ने...

मित्र परिषद इलाहाबाद की ओर से रविवार को चंद्रलोक सिनेमा के सामने स्थित राजर्षि टंडन मंडपम के सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि संकाय के अध्यक्ष प्रो. आदेश कुमार ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम के संस्कार डालना और उन्हें निर्भीकता के साथ समाज को अनगिनत बुराइयों से मुक्ति दिलाना होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने कहा कि अगर नारी ही शिक्षित नहीं होगी तो वह न तो सफल गृहिणी बन सकेगी और न कुशल माता। समारोह में परिषद की ओर से 25 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई प्रतिभा खोज परीक्षा में सफल हुए 510 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि इंजीनियर हौसला प्रसाद मौर्य, डॉ. रेखा वर्मा, डॉ. दिव्या मौर्या व सीए संजीव कुशवाहा ने सम्मानित होने वालों को प्रोत्साहित कर बधाई दी। संचालन परिषद के महामंत्री ध्रुव नारायण ने किया। समारोह में परिषद के संरक्षक डॉ. परशुराम मौर्य, अध्यक्ष मकरध्वज मौर्य, उपाध्यक्ष बलिराम मौर्य, डॉ. राम बिहारी, डॉ. अंजलि मौर्या, राज्य विधि अधिकारी शशिकांत कुशवाहा, संजय कुमार, पन्नालाल, त्रियुगी प्रसाद, आरएन मौर्य, अरविंद कुशवाहा, जयंत सिंह, प्रदीप मौर्य, केसी कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।