जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Prayagraj News - रविवार सुबह इलाहाबाद के आजाद पार्क में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद एवं शहीद-ए-आजम भगत सिंह की स्मारक समिति द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में पुलिस ने 21 गन शाट फायर कर सलामी दी और...

अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद एवं शहीद-ए-आजम भगत सिंह स्मारक समिति इलाहाबाद के तत्वावधान में रविवार सुबह आजाद पार्क में शहीदों को भावपूर्ण स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। शहीद चन्द्रशेखर आजाद के चरणों में फूल-माला चढ़ाया। जलियांवाला बाग में हुए शहीद अमर रहे, अमर शहीदों की क्रांतिकारी परंपरा अमर रहे व शहीद चन्द्रशेखर आजाद अमर रहे के नारे लगाए। इस दौरान पुलिस के जवानों ने 21 गन शाट फायर कर सलामी दी और पुलिस बैंड ने राष्ट्रभक्ति ध्वनि बजाकर उत्तर प्रदेश शासन की ओर सम्मान प्रकट किया। इस दौरान बेसिक व माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गायन वादन और नृत्य व लघु नाटिका मंचन कर दर्शकों से वाहवाही लूटी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. नरेन्द्र कुमार सिंह गौड़, विशिष्टि अतिथि राकेश तिवारी, राजू मरकरी, राज बहादुर गुप्ता, प्रो. डॉ. आनंद प्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।