UP Secondary Teacher Union Meeting Protest Planned for Service Security सेवा सुरक्षा के लिए लखनऊ में गरजेंगे शिक्षक, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUP Secondary Teacher Union Meeting Protest Planned for Service Security

सेवा सुरक्षा के लिए लखनऊ में गरजेंगे शिक्षक

Prayagraj News - प्रयागराज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) की बैठक हुई, जिसमें शिक्षकों की सेवा सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर वार्ता विफल होने के बाद 21 अप्रैल को लखनऊ में प्रदर्शन की योजना बनाई गई। 500...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 18 April 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
सेवा सुरक्षा के लिए लखनऊ में गरजेंगे शिक्षक

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) की जिला कार्यकारिणी की बैठक चन्द्रशेखर आजाद पार्क में शुक्रवार को हुई। इसमें सचिव माध्यमिक शिक्षा से सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों-प्रधानाचार्यों की सेवा सुरक्षा से जुड़ी धाराओं 21, 12 व 18 को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 2023 में समाविष्ट किए जाने को लेकर हुई वार्ता की विफलता के बाद 21 अप्रैल को लखनऊ में होने वाले प्रदर्शन एवं विधानसभा कूच को सफल बनाने पर चर्चा हुई। प्रदेश संरक्षक डॉ. हरि प्रकाश यादव ने बताया कि सचिव माध्यमिक शिक्षा चन्द्र भूषण सिंह की अगुवाई में संघ के प्रतिनिधियों से 17 अप्रैल को वार्ता विफल होने के कारण संगठन ने 21 अप्रैल को लखनऊ में धरना देने का निर्णय लिया है। प्रयागराज से 500 शिक्षकों को लखनऊ ले जाने का प्रबंध किया जा रहा है। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा, सुरेंद्र प्रताप सिंह, तीर्थराज पटेल, संदीप शुक्ला, सुधाकर ज्ञानार्थी, सुरेश पासी, मोहम्मद जावेद, मिथिलेश मौर्य, लक्ष्मी नारायण सिंह, लालमणि, देवराज सिंह, डीपी यादव आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।