पीसीएस 2024 : प्रारंभिक परीक्षा में 15066 अभ्यर्थी सफल
Prayagraj News - उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया। 947 पदों के लिए 15066 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया। परीक्षा 22 दिसंबर को हुई थी, जिसमें 241359 अभ्यर्थी शामिल...

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। 947 पदों के सापेक्ष 15066 अभ्यर्थियों को 29 जून से प्रस्तावित मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। आयोग के सचिव अशोक कुमार के अनुसार परीक्षा का परिणाम वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है। 22 दिसंबर को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में पंजीकृत 576154 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 241359 शामिल हुए थे। परिणाम जारी होने के साथ ही अभ्यर्थियों का सवा दो महीने से अधिक समय से चला आ रहा इंतजार खत्म हो गया। छात्रों के ऐतिहासिक आंदोलन के बाद 22 दिसंबर को प्रारंभिक परीक्षा कराई जा सकी थी। 12 फरवरी 2024 को आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद नकल रोकने के लिए बने नए कानून के तहत आयोग ने पीसीएस प्री 2024 दो दिन में कराने का निर्णय लिया था। दो दिन परीक्षा होने पर नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) के नाम पर मनमानी के आरोप लगाते हुए हजारों छात्रों ने 11 नवंबर को आयोग के सामने बेमियादी धरना शुरू कर दिया था। आखिरकार आयोग को छात्रों की बात माननी पड़ी और एक दिन में परीक्षा कराने का निर्णय लेना पड़ा।
हालांकि इस सबके बीच छात्रों का नौ महीने का कीमती समय बर्बाद हो गया। आयोग ने 12 जनवरी 2024 को जारी कैलेंडर में 17 मार्च 2024 को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा कराने की निर्णय लिया था। हालांकि परीक्षा 22 दिसंबर को हो सकी। उसके बाद से छात्र परिणाम का इंतजार कर रहे थे।
विज्ञापन में 220 पद, बढ़कर 947 हो गए
पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा में हुई देरी के कारण पदों की संख्या चार गुना से अधिक बढ़ गई है। आयोग ने एक जनवरी 2024 को पीसीएस 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। उस समय पदों की संख्या 220 थी। शुक्रवार को घोषित परिणाम में 947 पदों के सापेक्ष 15066 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।