UPPSC Departmental Exams Scheduled from April 30 to May 9 2024 30 अप्रैल से होंगी आयोग की विभागीय परीक्षाएं, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUPPSC Departmental Exams Scheduled from April 30 to May 9 2024

30 अप्रैल से होंगी आयोग की विभागीय परीक्षाएं

Prayagraj News - उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग विभागीय परीक्षाएं 30 अप्रैल से 9 मई, 2024 तक आयोजित करेगा। पहले ये परीक्षाएं 15 से 24 फरवरी को होनी थीं, लेकिन महाकुम्भ के कारण स्थगित कर दी गई थीं। परीक्षा दो सत्रों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 10 March 2025 09:45 PM
share Share
Follow Us on
30 अप्रैल से होंगी आयोग की विभागीय परीक्षाएं

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से विभागीय परीक्षाएं 30 अप्रैल से नौ मई तक आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षाएं 15 से 24 फरवरी तक प्रस्तावित थीं लेकिन महाकुम्भ के मद्देनजर आयोग ने परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। परीक्षाएं दो सत्रों में सुबह नौ से दोपहर 12 बजे और अपराह्न दो से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएंगी।

परीक्षा नियंत्रक हर्ष देव पांडेय के अनुसार विभागीय परीक्षाएं-2024 प्रयागराज आयोग के परीक्षा भवन (भूमितल) में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों (कार्मिकों) को पूर्व में जारी किए गए प्रवेश पत्र ही मान्य होंगे। जिन कार्मिकों को प्रवेश पत्र नहीं मिले हैं , वे परीक्षा वाले दिन सुबह आठ बजे आयोग के विभागीय परीक्षाएं अनुभाग से प्रवेश पत्र की दूसरी प्रति प्राप्त कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।