अभ्युदय कोचिंग में इस बार एक दिवसीय परीक्षाओं की होगी पढ़ाई
Prayagraj News - प्रयागराज में मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग अब एकदिवसीय परीक्षाओं की तैयारी भी शुरू करेगी। समाज कल्याण विभाग ने इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन करने का अनुरोध किया है। पहले से संचालित परीक्षाओं के अलावा,...

प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग में इस साल से एकदिवसीय परीक्षाओं के लिए भी तैयारी कराई जाएगी। समाज कल्यााण विभाग प्रवेश के लिए जो कार्यक्रम जारी किया है, उसमें इन दोनों परीक्षाओं के लिए भी इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए कहा है।
अब तक मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग के तहत इच्छुक अभ्यर्थी संघ लोक सेवा आयोग, लोक सेवा आयोग, जेईई, नीट जैसी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती थी। इस बार दो आयोगों की परीक्षाओं को भी जोड़़ा गया है। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी सात मई तक समाज कल्याण विभाग के विकास भवन स्थित कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. प्रज्ञा पांडेय ने बताया कि यूपीएससी, यूपीपीसीएस, जेईई, नीट, एसएससी, यूपीएसएसएससी की नि:शुल्क कोचिंग संचालित होगी। कोचिंग केपी इंटर कॉलेज में संचालित होगी। अभ्यर्थी अपने दस्तावेजों के स्वप्रमाणित छाया प्रतियां 10 से शाम चार बजे के बीच जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कोर्स को-ऑर्डिनेटर हृदयानंद यादव से मोबाइल नंबर 08375834622 व 08687855131 पर संपर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।