कॉलेज प्रबंधक के घर में महिला ने घुसकर तोड़फोड़
Prayagraj News - प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र में दो कॉलेजों के प्रबंधकों के घर में घुसकर तोड़फोड़, मारपीट और धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि फिरदौस नाम की महिला ने जुल्फिकार अहमद खान के परिवार के साथ...

प्रयागराज। करेली थाना क्षेत्र में दो कॉलेजों के प्रबंधक के घर में घुसकर तोड़फोड़, मारपीट व धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। करेली पावर हाउस के सामने रहने वाले जुल्फिकार अहमद खान का आरोप है कि आठ जनवरी को फिरदौस नाम की महिला जबरन उनके घर में घुस गई। इसके बाद उनकी पत्नी और बच्चों के साथ गाली-गलौज व मारपीट की। महिला ने घर के अंदर सामान और बाहर खड़ी कार का शीशा तक तोड़ दिया। शोरगुल सुनकर आस-पास के लोग जुट गए। लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। आरोप है कि महिला ने कॉलेज प्रबंधक व उनके परिवार को जान से मारने तक की धमकी दी। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।