आधी मेहनत बेकार, एक बार फिर लेंगे आधार
Prayagraj News - प्रयागराज में निर्वाचन आयोग ने मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने की नई मुहिम शुरू करने का निर्णय लिया है। पहले से 20 लाख मतदाताओं का आधार जोड़ा गया था, लेकिन अब फिर से यह प्रक्रिया चलायी जाएगी। यह...

प्रयागराज। मतदाता सूची को सुधारने के लिए आधार से मतदाता पहचान पत्र को जोड़ने के लिए जिले में एक बार फिर कवायद शुरू होगी। यहां लगभग 20 लाख मतदाताओं के आधार को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ा जा चुका था लेकिन अब एक बार फिर कवायद शुरू होगी। अप्रैल और मई में इस काम को पूरा किया जाएगा। प्रयागराज में मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने का काम पहले ही किया गया था। लोकसभा चुनाव के पहले निर्वाचन कार्यालय की ओर से मुहिम चलाई गई। उस वक्त इसे स्वैच्छिक रखा गया था। बीएलओ ने जगह-जगह जाकर मतदाताओं से आधार मांगे। जिले में कुल 46 लाख मतदाताओं में से 20 लाख लोगों का आधार लिया भी गया था। इसमें सभी 12 तहसीलों के मतदाता शामिल थे। इन आधार को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ने का एक चक्र पूरा हो चुका था। लोकसभा चुनाव में निर्वाचन कार्यालय की व्यस्तता होने के कारण इस काम को रोक दिया गया था।
इस बार निर्वाचन आयोग ने सभी मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्रों को आधार से जोड़ने का निर्देश दिया है। इस क्रम में सहायक निर्वाचन अधिकारी फूलचंद्र का कहना है कि अब एक बार फिर से इसके लिए कवायद शुरू की जाएगी। दरअसल मतदाता सूची पुनरीक्षण एक सतत प्रक्रिया है। जिसमें नए मतदाताओं को जोड़ा जाता है और शहर छोड़ चुके मतदाता का नाम काटा जाता है। तमाम मतदाता ऐसे होंगे, जिनका ट्रांसफर शहर से हो गया है। इसलिए अब आदेश आने के बाद एक बार फिर सभी मतदाता पहचान पत्रों को आधार से जोड़ने का काम किया जाएगा।
बीएलओ और बीएलए एक साथ करेंगे काम
प्रयागराज। निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि अब जो मतदाता सूची तैयार हो वो एकदम सही हो। इसलिए अब प्रशासन के बूथ लेवल अफसर (बीएलओ) और राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) एक साथ काम करेंगे। इसके लिए पिछले दिनों उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा ने सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर उनसे बीएलए की सूची मांगी थी। उद्देश्य यही है कि बीएलए अपने वोटरों को जागरूक करें और मतदाता सूची सही बन सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।