पूर्व कैबिनेट मंत्री ने परिवार को बंधाया ढांढस
Raebareli News - रायबरेली के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ मनोज कुमार पांडे ने मृतक अतुल तिवारी के परिवार से मिलकर ढाढ़स बंधाया। उन्होंने तीन फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया और मुख्यमंत्री राहत कोष से...
रायबरेली,संवाददाता। बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री व ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे ने मौनी मोहल्ला के रहने वाले मृतक अतुल तिवारी के पिता और मां से मिलकर ढाढ़स बंधाया और हत्याकांड के तीन फरार आरोपियों को दो दिन में गिरफ्तार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह जघन्य हत्याकांड है आरोपी बक्से नहीं जाएंगे। बुधवार को सरेनी बाजार के मोहल्ले के रहने वाले अतुल तिवारी की हत्या किए जाने के बाद मृतक के पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री ने अतुल तिवारी के पिता राजेंद्र तिवारी और मां सुशीला तिवारी से मिलकर कहा कि अतुल के दो बच्चों को मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दिलाई जाएगी और दोनों की शिक्षा की की भी जिम्मेदारी लेता हूं। उन्होंने कोतवाल शिवाकांत पांडे को तीन नामजद फरार आरोपियों की दो दिन में गिरफ्तार करने की बात कही तथा नाली के विवाद को शीघ्र ही निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने पीड़ित के परिजनों से कहा कि हर कीमत में परिवार को न्याय मिलेगा आरोपी चाहे जितनी पहुंच वाला हो बक्सा नहीं जाएगा। इस मौके पर भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष अजय त्रिपाठी, छूना तिवारी, पिंटू द्विवेदी, बच्चा वाजपेई, प्रभात कुमार पाण्डेय और राकेश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।