ओवरब्रिज से टूट कर गिरा मलबा, दिखने लगी सरिया
Raebareli News - बछरावां-लालगंज मार्ग पर बने रेलवे ओवर ब्रिज का एक हिस्सा मंगलवार को टूटकर गिर गया, जिससे राहगीर बाल-बाल बचे। पुल के नीचे से गुजर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग लगाई और...
बछरावां, संवाददाता।। बछरावां-लालगंज मार्ग पर बने रेलवे ओवर ब्रिज से मंगलवार देर शाम स्लेब का एक हिस्सा टूटकर गिर गया।उस स्थान पर सरिया दिखने लगी। नीचे से जा रहे राहगीर बाल बाल बच गए।इससे आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुल के नीचे आवागमन रोकते हुए बैरिकेडिंग लगाई है। मामले की सूचना पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को दी गई है।
बछरावां -लालगंज रेलवे क्रॉसिंग पर बने ओवर ब्रिज पर इस समय मरम्मत का कार्य चल रहा है। मरम्मत का कार्य इतना सुस्त है कि काफी दिनों बाद भी अभी तक इसकी मरम्मत पूरी नहीं हो सकी है। इसके कारण लालगंज रोड पर ओवर ब्रिज के एक हिस्से पर मंगलवार की देर शाम ओवर ब्रिज की स्लैब नीचे गिर गई। उसमें सरिया दिखाई पड़ने लगी ।गनीमत यह रही कि उस वक्त कोई भी पुल के नीचे नहीं था। नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। क्षेत्र के लोगों में इस बात का आक्रोश जताया है कि जब भारी वाहन ऊपर से रोज गुजर रहे हैं तो इसका मरम्मत का कार्य इतना लापरवाही से क्यों हो रहा है। लोगों का कहना है कि या तो इस पुल को आवागमन के लिए बंद कर दिया जाए तब मरम्मत का कार्य कराया जाए नहीं तो किसी वक्त कोई बड़ा हादसा हो सकता है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग लगाया है। मामले की सूचना लोक निर्माण विभाग विभाग के अधिकारियों को दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।