सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी व भतीजी घायल
Raebareli News - डलमऊ में शुक्रवार को तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें पति की मौके पर मौत हो गई। पत्नी और भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतक के शव को...

डलमऊ, संवाददाता। डलमऊ-जगतपुर मार्ग पर शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे तेज रफ्तार बोलेरो चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार पति की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी व भतीजी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर मृतक के घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। लालगंज कस्बे के साकेत नगर मोहल्ले के रहने वाले अनिल कुमार (50) अपनी पत्नी श्यामादेवी (45) और भतीजी दिव्यांशी (8)के साथ बीते गुरुवार को टिकथासराय गांव में निमंत्रण में गए थे।
शुक्रवार को टिकथासराय गांव से अपनी ससुराल कंधरपुर गांव जा रहे थे। तभी घर से चंद कदम पहले उन्होंने बाइक सड़क के किनारे रोक ली। इसी बीच सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो चालक ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी श्यामा देवी और भतीजी दिव्यांशी चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को आनन-फानन एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद टक्कर मारकर भाग रहे बोलेरो चालक को दो किलोमीटर आगे राहगीरों ने पकड़ लिया। वहीं सड़क दुर्घटना की सूचना पाते ही मृतक के परिजन भी रोते-बिलखते पहुंच गए। कोतवाली प्रभारी श्यामकुमार पाल ने बताया कि बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि पत्नी व एक बेटी चपेट में आकर घायल हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।