Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsAmbedkar Jayanti Celebrated as Liberation Festival with Awareness Rally
आंबेडकर जयंती को मुक्ति पर्व के रूप में मनाया जाएगा
Rampur News - बाल्मीकि आंबेडकर आंदोलन के तहत आंबेडकर जयंती को मुक्ति पर्व के रूप में मनाने की योजना है। 13 अप्रैल को आंबेडकर पार्क से एक बाईक रैली निकाली जाएगी, जिसका उद्देश्य युवाओं को मोबाइल और शराब के नशे से...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 12 April 2025 05:20 AM

बाल्मीकि आंबेडकर आंदोलन अंतर्गत आधस के तत्वधान में आंबेडकर जयंती को मुक्ति पर्व के रूप में मनाया जाएगा। जयंती से पूर्व 13 अप्रेल को आंबेडकर पार्क सिविल लाइन से बाईक रैली निकाली जाएगी। जिसका उद्देश्य समाज कम उम्र के लड़के मोबाइल और शराब के नशे में अपने जीवन को बर्बाद कर रहे हैं,जो एक चिंता का कारण है। इस दौरान अरुण कटारिया,जीवन सिंह, विकास, विक्की, जुगेश, शानू, नवीन राही, राम रतन लाल, राजेश रत्न, आनंद प्रकास वाल्मीकि, मुकेश, अमर नाथ वाल्मीकि, सुधीश आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।