Bahujan Samaj Party Meeting Welcomes District President Pramod Sagar Advocate बसपा जिलाध्यक्ष का हुआ स्वागत, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsBahujan Samaj Party Meeting Welcomes District President Pramod Sagar Advocate

बसपा जिलाध्यक्ष का हुआ स्वागत

Rampur News - बहुजन समाज पार्टी की बैठक बाबा दीप सिंह नगर में हुई। समर्थकों ने जिलाध्यक्ष प्रमोद सागर एडवोकेट का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी में मेहनत की है और अब उन्हें फिर से बड़ी जिम्मेदारी दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 19 April 2025 05:12 AM
share Share
Follow Us on
बसपा जिलाध्यक्ष का हुआ स्वागत

बहुजन समाज पार्टी की एक बैठक का आयोजन बाबा दीप सिंह नगर में किया गया। बैठक में समर्थकों ने जिलाध्यक्ष प्रमोद सागर एडवोकेट निरंकारी का हार माला पहनाकर स्वागत किया। प्रमोद सागर एडवोकेट ने अपने संबोधन में कहा की मेरे पिछले कार्यकाल को जिले के सभी साथी भली भांति जानते हैं मैंने पार्टी में तन मन धन लगाकर कार्य किया है। अब फिर से पार्टी ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है में अपनी जिम्मेदारी को भलीभांति निभांऊगा। इस अवसर पर राजेश प्रकाश सैनी,रमेश श्रीवास्तव,शाकिर रजा खां,एडवोकेट इसरार अली,आशीष सागर,हबीबुर रहमान ,अखिलेश गुप्ता ,राजीव आंबेडकर, राकेश सागर ,नवनीत यदुवंशी, नजमी खान, तस्वीर हुसैन ,यूनुस अली, भीम प्रिया गौतम, शेर सिंह सागर ,महेंद्र सिंह, सोनू सागर, हिमालय सागर, शैंकी सागर, दिनेश जाटव, गुड्डू भाई, एडवोकेट होम पाल सिंह, राघिव सैफी, सक्षम सिंह,राहुल सागर, सागर, विवान,अनिकेत, मनीष कुमार सिंह, तरुण, राजू ,अजीत ,यश ,अंकित, अतुल, शुभम ,शिवा, शिवम ,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।