गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में हुआ पगड़ी प्रतियोगिता का आयोजन
Rampur News - वीर खालसा सेवा समिति ने बैसाखी पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में पगड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में सिख समाज के बच्चों ने भाग लिया। विधायक आकाश सक्सेना ने विजेताओं को...

वीर खालसा सेवा समिति की ओर से बैसाखी पर्व को लेकर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में पगड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सिख समाज के बच्चों ने इसमें प्रतिभाग किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि शहर विधायक आकाश सक्सेना ने विजेताओं को ट्राफी और नगद इनाम देकर सम्मानित किया। आकाश सक्सेना ने कहा की पगड़ी सिख की शान नहीं बल्कि पहचान है। समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का उत्साह बढ़ता है और हम अपने इतिहास को याद करते हैं। आगे भी समिति की ओर से ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रधान सरदार निर्मल सिंह,मनमीत सिंह,अमरजोत सिंह कपूर,जसपाल सिंह वादी,हरभजन सिंह बत्रा,रणजीत कौर,बलविंदर कौर,ग्रंथि सुरजीत सिंह,गुलशन अरोड़ा,करणवीर सिंह,एडवोकेट सुखविंदर सिंह,सनी कपूर,कुलविंदर सिंह,सेवा सिंह,हरविंदर सिंह,जगदेव सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।