Body of Drowned Youth Found in Ramganga River After Funeral तीसरे दिन रामगंगा नदी में उतराता मिला युवक का शव, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsBody of Drowned Youth Found in Ramganga River After Funeral

तीसरे दिन रामगंगा नदी में उतराता मिला युवक का शव

Rampur News - शाहबाद में एक युवक की लाश तीन दिन बाद रामगंगा नदी में मिली। युवक की डूबने की घटना उसके पड़ोसी की अंत्येष्टि के बाद हुई थी। एनडीआरएफ की टीम ने दो दिनों तक उसकी तलाश की। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 12 March 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on
तीसरे दिन रामगंगा नदी में उतराता मिला युवक का शव

शाहबाद। पड़ोसी की अंत्येष्टि के बाद रामगंगा नदी में नहाने के दौरान डूबे युवक का शव तीसरे दिन पानी में उतराता मिला। युवक की तलाश में दो दिन से एनडीआरएफ की टीम लगी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सोमवार को शाहबाद के मोहल्ला मंगोली निवासी रामौतार की मौत हो गई थी। रामगंगा नदी के ढकुरिया घाट पर अंत्येष्टि की गई थी। अंत्येष्टि के बाद पड़ोस के राजवीर का बेटा अरुण (29) गांव के ही युवकों के साथ रामगंगा नदी में नहाने चला गया था। नहाने के दौरान ही अरुण गहरे की तरफ चला गया और डूब गया था। साथी युवकों के शोर बचाने पर ग्रामीण पहुंचे और उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली, जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई थी। दो दिन से एनडीआरएफ टीम तलाश कर रही थी। तहसीलदार राकेश चंद्रा ने बताया किया बुधवार सुबह अरुण का शव नदी में उतराता हुआ दिख गया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।