Columbia University Professor Isabel Huacuja Alonso Visits Rampur for Research on Historical Documents शोध के लिए रामपुर आईं कोलंबिया यूनिवर्सिटी की सहायक प्रोफेसर इसाबेल, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsColumbia University Professor Isabel Huacuja Alonso Visits Rampur for Research on Historical Documents

शोध के लिए रामपुर आईं कोलंबिया यूनिवर्सिटी की सहायक प्रोफेसर इसाबेल

Rampur News - न्यूयॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी की सहायक प्रोफेसर इसाबेल हुआकुजा अलोंसो ने रामपुर में पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां से मुलाकात की। वह ऐतिहासिक दस्तावेजों के लिए रिसर्च कर रही हैं और रजा लाइब्रेरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 27 March 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
शोध के लिए रामपुर आईं कोलंबिया यूनिवर्सिटी की सहायक प्रोफेसर इसाबेल

न्यूयॉर्क स्थित कोलंबिया यूनिवर्सिटी की सहायक प्रोफेसर इसाबेल हुआकुजा अलोंसो ने नूर महल पहुंचकर पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां से मुलाकात की। वो रिसर्च के लिए रामपुर आई हैं। उन्होंने रजा लाइब्रेरी में ऐतिहासिक दस्तावेज देखे। प्रोफेसर इसाबेल कोलंबिया विश्वविद्यालय में मध्य पूर्व दक्षिण एशियाई और अफ्रीकी अध्ययन विभाग में सहायक प्रोफेसर हैं। वह रेडियो फॉर द मिलियन्स: हिंदी-उर्दू ब्रॉडकास्टिंग एक्रॉस बॉर्डर्स की लेखिका हैं । उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके हैं।

मंगलवार को नूर महल पहुंचने पर पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने उनका स्वागत किया। नवेद मियां ने उन्हें रामपुर रियासत के इतिहास के बारे में बताया। प्रोफेसर इसाबेल ने कहा कि वो रामपुर से जुड़े कुछ दस्तावेज हासिल करने आई हैं, ताकि उन्हें अपने शोध में शामिल कर सकें। इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (इंटेक) रुहेलखण्ड चैप्टर के सह संयोजक काशिफ खां के साथ प्रोफेसर इसाबेल रजा लाइब्रेरी पहुंचीं, जहां उन्होंने दस्तावेज और पाण्डुलिपियों का अवलोकन किया। उन्होंने लाइब्रेरी द्वारा प्रकाशित रामपुर का इतिहास पुस्तक भी खरीदी। प्रोफेसर इसाबेल ने गांधी समाधी भी देखी। इससे पूर्व उन्होंने क्षेत्रीय अभिलेखागार, प्रयागराज पहुंचकर रामपुर से जुड़े दस्तावेज देखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।