शिक्षक संघ ने स्कूलों के समय परिवर्तन की मांग को सौंपा ज्ञापन
Rampur News - उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें परिषदीय विद्यालयों का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक करने की मांग की गई है। संघ के जिला मंत्री चरन सिंह ने कहा कि हीट वेव और...

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने हीट वेव एवं भीषण गर्मी को लेकर परिषदीय विद्यालयों का समय परिवर्तन करने की मांग को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री चरन सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र, छात्रायें हीट वेव एवं भीषण गर्मी से बेहाल हो रहे है और स्कूलों में बिजली की समुचित व्यवस्था न होने के कारण काफी परेशानी हो रही है। गर्मी से बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। जिस कारण स्कूलों का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाए ताकि छात्र, छात्रायें हीट वेव एवं भीषण गर्मी के प्रभाव से बच सकें। कहा कि हीट वेव को देखते हुए शिक्षा निदेशक द्वारा श्रमिकों एवं कामगारों के कार्य समय में परिवर्ततन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।