जिला अस्पताल में बीड़ी, सिगरेट पीने पर पड़ेगा जुर्माना
Rampur News - जिला अस्पताल के नए सीएमएस डा. डीके वर्मा ने अस्पताल को तंबाकू मुक्त बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने अभियान चलाकर 20 लोगों से 1180 रुपये जुर्माना वसूल किया और नशे के आदी लोगों को तंबाकू उन्मूलन...

जिला अस्पताल के सीएमएस का कार्यभार ग्रहण करने के बाद डा. डीके वर्मा ने अस्पताल परिसर को तंबाकू मुक्त करने का बीड़ा उठा लिया है। इसीलिए आए दिन अस्पताल में अभियान चलाकर अस्पताल के अंदर तंबाकू, बीड़ी का सेवन करने वाले लोगों से जुर्माना वसूल किया जा रहा है। शनिवार को अभियान चलाकर 20 लोगों से 1180 रुपये वसूल किए गए। नशे के आदी लोगों को तंबाकू उन्मूलन केंद्र भेजा गया। सीएमएस डा. डीके वर्मा और तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के जिला सलाहकार डा. शहजाद हसन खान ने अस्पताल में ओपीडी, इमरजेंसी, जनरल व मेडिसन वार्ड व प्रतीक्षालय आदि में पहुंचकर सिगरेट, बीड़ी पीने वाले और तंबाकू उत्पाद का सेवन करने वाले 20 लोगों को चिह्नित कर इनसे 1180 रुपये का जुर्माना वसूल किया। सीएमएस ने अस्पताल परिसर में किसी भी प्रकार का प्राइवेट वाहन अंदर न आए इसके लिए सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।