तेज हवा से हाईटेंशन लाइन पर गिरे पेड़, विद्युतापूर्ति ठप
Rampur News - शुक्रवार शाम तेज हवा के कारण भोट उपकेन्द्र से जुड़े सभी गांवों में विद्युतापूर्ति ठप हो गई। शनिवार सुबह कर्मचारियों ने पेड़ हटाकर विद्युतापूर्ति को सुचारू किया। जेई ओमप्रकाश पटेल के अनुसार, 33केवी...

शुक्रवार शाम तेज हवा से कई स्थानों पर हाईटेंशन लाइन में पेड़ गिरने से भोट उपकेन्द्र से जुड़े सभी गांवों में पूरी रात विद्युतापूर्ति ठप रही। शनिवार सुबह विभागीय कर्मचारियों की टीम ने विद्युत लाइन पर गिरे पेड़ हटाकर विद्युतापूर्ति सुचारू की गयी।जेई ओमप्रकाश पटेल ने बताया कि शुक्रवार देर शाम लालपुर स्थित ट्रांसमिशन केन्द्र से भोट उपकेन्द्र को आ रही 33केवी लाइन में कई स्थानों पर तेज हवा से पेड़ गिरने के कारण विद्युत सप्लाई बाधित हो गयी थी। जिस कारण भोट उपकेन्द्र से जुड़े सभी गांवों की विद्युतापूर्ति ठप हो गयी थी। शनिवार सुबह विद्युत लाइन की पेट्रोलिंग कर लाइन पर गिरे पेड़ों को हटाकर विद्युतापूर्ति सुचारू कर दी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।