Inauguration of New One Stop Center Building for Women s Safety and Support वन स्टाप सेंटर को मिला अपना भवन, डीएम-एसपी ने किया उद्घाटन, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsInauguration of New One Stop Center Building for Women s Safety and Support

वन स्टाप सेंटर को मिला अपना भवन, डीएम-एसपी ने किया उद्घाटन

Rampur News - डीएम और एसपी ने बुधवार को वन स्टॉप सेंटर की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इस बिल्डिंग का निर्माण 60 लाख रुपये में हुआ है। वन स्टॉप सेंटर महिलाओं के उत्पीड़न के मामलों में त्वरित कार्रवाई और मदद के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 10 April 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
वन स्टाप सेंटर को मिला अपना भवन, डीएम-एसपी ने किया उद्घाटन

डीएम व एसपी ने बुधवार को वन स्टाप सेंटर की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। प्रोबेशन विभाग की ओर से 60 लाख रुपये में इस बिल्डिंग का निर्माण कराया गया है। दोनों अधिकारियों ने कार्यक्रम के दौरान रेस्कयू वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महिला उत्पीड़न के मामलों पर प्रभावी रोकथाम और त्वरित कार्यवाही के लिए सरकार द्वारा वन स्टाप सेंटर का संचालन किया जा रहा है। काउंसलर द्वारा वन स्टाप सेंटर में आने वाली पीड़ित महिलाओं और उनके परिजनों की काउंसिलिंग की जाती है। गंभीर मामलों में विधिक सेवाएं भी इस वन स्टाप सेंटर के माध्यम से प्रदान कराई जाती हैं। वन स्टाप सेंटर में पीड़ित महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर भी खास प्रबंध किए गए हैं। पूरे वन स्टाप सेंटर को सीसीटीवी कैमरों से आच्छादित किया गया है साथ ही महिला पुलिस भी नियमित रूप से ड्यूटी पर तैनात है। नवनिर्मित बिल्डिंग में महिलाओं की सुविधा के लिए पांच कमरे तैयार कराए गए हैं साथ ही उन्हें रोजगार हेतु जरूरी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए भी प्रबंध कराए गए हैं। केंद्र की प्रबंधक चांद बी ने बताया कि वन स्टाप सेंटर का मुख्य उद्देश्य विभिन्न गंभीर अपराधों जैसे यौन शोषण से पीड़ित, पास्को पीड़ित, एसिड अटैक एवं पारिवारिक उत्पीड़न से ग्रसित महिलाओं को आश्रय देना और उनको हर प्रकार से सहायता प्रदान करना है। जिला प्रोबेशन अधिकारी जीशान मलिक ने बताया कि वन स्टाप सेंटर में अब तक कुल 1502 केसों से सापेक्ष 1498 केसों का निस्तारण कराया जा चुका है। इस अवसर पर काउंसलर चारू चौधरी सहित वन स्टाप सेंटर का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।