Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsIncrease in Fever and Diarrhea Patients Due to Weather Changes
जिला अस्पताल में पहुंचे बुखार, डायरिया के मरीज
Rampur News - मौसम में बदलाव के कारण बुखार और डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। सोमवार को जिला अस्पताल में मरीजों की लंबी कतारें लगी हैं। अस्पताल के सीएमएस ने बताया कि डायरिया और बुखार वार्ड में सुविधाएं बढ़ाई...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 14 April 2025 12:24 PM

मौसम में बदलाव होने से बुखार और डायरिया के मरीज बढ़ने लगे हैं। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की लाइन लगी हुई है। यहां पर बुखार, खांसी और डायरिया के मरीजों की संख्या अधिक है। बाल रोग विभाग और नेत्र रोग विभाग में भी भीड़ लगी हुई है। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. डीके वर्मा ने बताया कि डायरिया और बुखार वार्ड में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करा दिया है। हर वार्ड में मरीजों की सुविधा के लिए कूलर और पंखे सक्रिय रूप से चल रहे हैं। मरीजों के लिए ठंडे पानी की सुविधा भी अस्पताल में शुरू करा दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।