जमीयत उलमा हिन्द की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सराहना
Rampur News - शनिवार को जमीयत उलमा हिंद की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की गई। मौलाना मुहम्मद फहीम कासमी ने जमीयत की मजबूती पर जोर दिया। डाक्टर असदुज्जफर रहमानी और मौलाना जहिरुल इस्लाम कासमी ने पचास हजार सदस्य...

शनिवार को आयोजित हुई जमीयत उलमा हिंद की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की गई। और कहा गया कि दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दिया गया। नगर के मोहल्ला भबबलपुरी के काशाना वफाउर्रहमान जामई में जमीयत उलेमा की आयोजित हुई बैठक में जिला सचिव मौलाना मुहम्मद फहीम कासमी ने मौजूदा हालात में जमीयत उलमा हिन्द को मजबूत करने की अहमियत पर रोशनी डालते हुए कहा कि जमीयत उलमा एक दीनी और मिल्की तहरीक है। डाक्टर असदुज्जफर रहमानी और मौलाना जहिरुल इस्लाम कासमी ने जनपद में कम से कम पचास हजार सदस्य बनाये जाने पर जोर दिया। उन्होंने हिंदुस्तान के जरिये किये गए ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की।
कहा पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आये। बैठक में मौलाना लियाकत अली, मौलाना मोहम्मद जलील अहमद, मौलाना मोहम्मद इरफान, मौलाना सादिक अली, अब्दुल वाजिद कुतुब, नवेदुज्जफर रहमानी, मौलाना मोहम्मद इस्लाम, जुनैद एडवोकेट, मास्टर मोहम्मद रेहान, मोहम्मद उस्मान, कारी रियात अली, मौलाना मोहम्मद नफासत, हाजी अब्दुल रशीद, कारी मोहम्मद लुकमान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।