Municipality Launches Anti-Encroachment and Plastic Ban Campaign in Main Market पालिका ने अतिक्रमण और पॉलीथिन के खिलाफ चलाया अभियान, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsMunicipality Launches Anti-Encroachment and Plastic Ban Campaign in Main Market

पालिका ने अतिक्रमण और पॉलीथिन के खिलाफ चलाया अभियान

Rampur News - नगर पालिका प्रशासन ने ईओ पुनीत कुमार के नेतृत्व में मुख्य सदर बाजार में अतिक्रमण हटाओ और प्रतिबंधित पालीथिन के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पांच किलो पालीथिन जब्त की गई और दस दुकानदारों से छह हजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 17 April 2025 05:21 AM
share Share
Follow Us on
पालिका ने अतिक्रमण और पॉलीथिन के खिलाफ चलाया अभियान

नगर पालिका प्रशासन द्वारा ईओ पुनीत कुमार के नेतृत्व में बुधवार को मुख्य सदर बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान और प्रतिबंधित पालीथिन के विरुद्ध अभियान चलाये जाने से बाजार में लोगों में खलबली मच गई। पांच किलो पालीथिन जब्ती करण के साथ ही दस दुकानदारों से छह हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आदेश का पालन करते हुए बुधवार को नगर पालिका की टीम ने ईओ पुनीत कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ, प्रतिबंधित पालीथिन के विरुद्ध लंबे अरसे के बाद नगर के मुख्य सदर बाजार में जोरदार अभियान चलाया। नगर पालिका की टीम द्वारा चलाये जा रहें इस अभियान को देखकर दुकानदारों, ठेला स्वामियों, फड़ बालों में खलबली मच गई। सभी सड़क किनारें फैला सामान समेटना शुरू कर दिया। दुसरीं और नगर पालिका की टीम द्वारा सख्ती दिखाई गई। टीम द्वारा समान जब्त करने के साथ ही जुर्माने की कार्रवाई की गई। नगर पालिका की टीम ने प्रतिबंधित पालीथिन जब्तीकरण के दौरान दुकानदारों से पांच किलों पालीथिन जब्त कर दस दुकानदारो से छह हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। अभियान के दौरान दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि वह अतिक्रमण न करें । और प्रतिबन्धित पालीथिन का प्रयोग न करें और नही बेचे। पालीथिन पकड़ी जाने और जुर्माना और कार्रवाई की जा सकती है। अभियान के दौरान ईओ पुनीत कुमार, अवर अभियंता अविनेश कुमार तिवारी, नोडल अधिकारी धनीराम सैनी, लेखा लिपिक शुभम भारती, मुकेश कुमार, कस्बा इंचार्ज राम सिंह, के पुलिस बल और नगर पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।