कॉस्मेटिक की दुकान चलाता मिला 42 साल से फरार हिस्ट्रीशीटर
Rampur News - पुलिस ने 42 साल से फरार हिस्ट्रीशीटर जंजाली उर्फ जलालुद्दीन को ढूंढ निकाला, जो दिल्ली में कॉस्मेटिक की दुकान चला रहा था। 1980 में उसकी हिस्ट्रीशीट खोली गई थी और 1983 में वह जेल से रिहा होकर फरार हो...

42 साल से फरार हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने ढूंढ निकाला। वह दिल्ली में कॉस्मेटिक की दुकान चलाता मिला। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। कोतवाल पंकज पंत ने बताया कि साल 1980 में गांव अनवा निवासी जंजाली उर्फ जलालुद्दीन की हिस्ट्रीशीट खोली गई थी। साल 1983 में वह कारागार रामपुर से रिहा होने के बाद फरार हो गया। तब से लापता चल रहा था। इसके बाद शुरूआती दस सालों में वह एटा, हाथरस, अलीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश आदि स्थानों पर छुपकर रहा। इसके बाद वह दिल्ली के गोपाल विहार में कास्मेटिक की दुकान चलाने लगा। अभियान के तहत उसकी दिनरात तलाश की गई तो पुलिस उस तक पहुंच गई।
उससे पूछताछ की जा रही है। कोतवाल ने बताया कि अब तक पूरे प्रदेश में सबसे लंबे समय तक फरार रहने की सीमा 35 साल थी। शाहबाद पुलिस ने 42 साल से फरार हिस्ट्रीशीट खोलकर रिकॉर्ड कायम किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।