Rural Outrage Over Power Cuts Only 7-8 Hours Supply Amidst 18-Hour Promise ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती को लेकर आक्रोश, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsRural Outrage Over Power Cuts Only 7-8 Hours Supply Amidst 18-Hour Promise

ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती को लेकर आक्रोश

Rampur News - ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही बिजली कटौती से उपभक्ताओं में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें केवल 7-8 घंटे बिजली मिल रही है, जबकि सरकार ने 18 घंटे की आपूर्ति का निर्देश दिया था। इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 17 April 2025 05:39 AM
share Share
Follow Us on
ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती को लेकर आक्रोश

ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार की जा रही बिजली कटौती को लेकर उपभक्ताओं में आक्रोश की भावना बनी हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें चौबीस घंटे में मात्र 7 से 8 घंटे आपूर्ति दी जा रही है। प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे आपूर्ति सुचारू किए जाने का निर्देश दिया है। ताकि ग्रामीणों को बिजली से संबंधित समस्याएं न होने पाए। मगर मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति सही ढंग से सुचारू नहीं की जा रही। 18 घंटे के बजाए मात्र सात से आठ घंटे आपूर्ति दी जा रही है। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति मुहैया करवाए जाने के आदेश के बावजूद भी विभाग के अधिकारी अंधाधुंध कटौती कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे तो दूर की बात है, केवल सात से आठ घंटे विद्युत आपूर्ति मुहैया करवाई जा रही है। भीषण गर्मी के दौरान बिजली की आंख-मिचोली की वजह से ग्रामीणों को कड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। ग्रामीणों ने कहा कि भोट, केमरी, अनवारिया, खौंदलपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सभी फीडर सारा सार दिन बंद रहते हैं। साथ ही आपूर्ति के ठप हो जाने पर किसान फसलों की सिंचाई तक नहीं कर पा रहे हैं। जिसकी वजह से फसलें खेतों में खड़ी सूख रहीं हैं। अगर फसलों को समय से पानी नहीं मिला, तो फसल नष्ट हो जाएगी। बताया कि इस समस्या से जब विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया तो वह समस्या का सामान समाधान करने में टाल-मटोल करते दिखाई दिए। इस पर अधिशासी अधिकारी कर्मवीर सिंह का कहना है कि दो दिन आंधी बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों की आपूर्ति बाधित हुई थी। ग्रामीणों क्षेत्रों में बिजली कटौती नहीं की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।