एकता दिखाते हुए बहादुर सैनिकों का समर्थन करने का समय:नदवी
Rampur News - समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने भारत-पाक संबंधों पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि परमाणु युद्ध कोई नहीं चाहता, लेकिन कश्मीर में भारत के 50 साल...

समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने भारत-पाक के संबंध में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बयान पर कहा कि जाहिर है परमाणु युद्ध तो कोई नहीं चाहेगा। लेकिन हां, भारत ने जो कश्मीर में पिछले 50 साल से दर्द सहा है,उसे कोई और नहीं समझ सकता। चाहे वह अमेरिका हो, रूस हो, चीन हो या कोई अन्य देश। नदवी ने कहा कि हम देश को यह संदेश देना चाहते हैं कि यह साहस दिखाने के साथ ही एकता दिखाते हुए बहादुर सैनिकों का समर्थन करने का समय है। सपा सांसद ने कहा कि जो दर्द हम बीते 70 सालों से झेल रहे थे और बार-बार पाकिस्तान को कह रहे थे कि आतंक का रास्ता छोड़ दो लेकिन, अफसोस उन्होंने नहीं छोड़ा।
जिस कारण उसे आज अपना अंजाम भुगतना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।