Shivang Saxena Wins Kickboxing Championship Secures State Level Spot जिला स्तरीय किक बॉक्सिंग में नर्चर के शिवांग का राज्य के लिए चयन, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsShivang Saxena Wins Kickboxing Championship Secures State Level Spot

जिला स्तरीय किक बॉक्सिंग में नर्चर के शिवांग का राज्य के लिए चयन

Rampur News - बिलासपुर। संवाददाता राज्यस्तर के लिए छात्र का चयन किया गया। बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 140 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। सभी स्वर्ण पद

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 24 April 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
जिला स्तरीय किक बॉक्सिंग में नर्चर के शिवांग का राज्य के लिए चयन

नर्चर दी एलीमेंट्री स्कूल के छात्र शिवांग सक्सेना ने किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप जीत कर राज्य स्तर पर अपना नाम सुनिश्चित कर लिया है। इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय प्रबंधक सुमिल अग्रवाल ने बताया कि किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन उत्तराखंड में आयोजित किया गया। इसमें विद्यालय के अन्य बच्चों के साथ शिवांग सक्सेना ने भी प्रतिभाग किया। चैंपियनशिप के दौरान शिवांग सक्सेना ने अपनी बॉक्सिंग से प्रतिद्विंदी खिलाड़ियों को अच्छे अंकों के साथ हराया। साथ ही पहला स्थान प्राप्त कर राज्यस्तर के लिए छात्र का चयन किया गया। बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 140 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। सभी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी मई माह में देहरादून में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। जबकि जूनियर बालिका वर्ग में लवी कश्यप, आराध्या सक्सेना, श्रेया सक्सेना और कांस्य पदक विजेता दीक्षा आदि रहे। इस मौके पर रोहित सक्सेना सहित आदि स्टाफ रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।