Suspicious Death of Woman Raises Murder Suspicions in Lohapatty Bholanath संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पुलिस ने कराया पीएम, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsSuspicious Death of Woman Raises Murder Suspicions in Lohapatty Bholanath

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पुलिस ने कराया पीएम

Rampur News - महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक पूजा भारद्वाज की शादी तीन साल पहले हुई थी और वह...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 10 April 2025 04:52 AM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पुलिस ने कराया पीएम

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई खबर पाकर ससुराल पहुंचे मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को फोन कर सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मामला क्षेत्र के ग्राम लोहा पट्टी भोलानाथ का है। जहां मंगलवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है और परिजन हत्या की आशंका को लेकर हंगामा कर रहे है। सूचना पर पहुंची पुलिस को मृतक महिला के ग्राम ज्योहरा निवासी परिजनों ने बताया कि उन्होंने अपनी 25 वर्षीय पुत्री पूजा भारद्वाज का विवाह तीन वर्ष पूर्व ग्राम लोहा पट्टी भागीरथ निवासी युवक से किया था। शादी के कुछ समय बाद से उनकी बेटी पति के साथ रुद्रपुर में रह रही थी। वहां पर उसका पति सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। बताया कि देर शाम उन्हें उनकी पुत्री की मौत की सूचना मिली। जिसपर पर वह इसके ससुराल पहुंचे तो ससुराल वाले गुपचुप मृतिका के शव का अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के हत्या के कारणों की जानकारी की तहरीर लेकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।

कोतवाल धनंजय सिंह ने बताया कि महिला की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु होने की जानकारी होने पर पुलिस गांव पहुंची। मृतक महिला के पिता ने मृत्यु का कारण जानने के उद्देश्य से बेटी के शव का पोस्टमार्टम कराने की इच्छा जताई। जिसके बाद पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही महिला की मौत के कारण का पता चल सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।