रामपुर में ममेरे-फुफेरे भाइयों को ट्रैक्टर ने रौंदा, एक की मौत
Rampur News - अजीमनगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार ममेरे भाइयों को ट्रैक्टर ने रौंद डाला। हादसे में 18 वर्षीय राकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने...

अजीमनगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार ममेरे फुफेरे भाइयों को ट्रैक्टर ने रौंद डाला। हादसे में एक भाई की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा भाई घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा। हादसे को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। मामला थाना क्षेत्र के मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के पास शौकत नगर गांव का है। सीगनखेड़ा गांव निवासी राकेश अपने ममेरे भाई थाना कैमरी निवासी विकास के साथ सोमवार शाम बेनजीर गांव जा रहा था। बताते हैं युवक जैसे ही शौकत नगर गांव के पास पहुंचा तो ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार दोनों भाइयों को रौंद डाला। हादसे में सीगनखेड़ा निवासी राकेश उम्र 18 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा उसका भाई विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज संदीप कुमार भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। जबकि घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने पीछा करने के बाद वारदात को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि आरोपी चालक मौके से भागने में कामयाब रहा। थाना अध्यक्ष कर्म सिंह पाल ने बताया मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजन जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।