जीआईएस सर्वे के विरोध में पार्षदों का प्रदर्शन, निरस्त करने की मांग
Saharanpur News - सहारनपुर में पार्षदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जीआईएस सर्वे के आधार पर बढ़ाए गए टैक्स के खिलाफ नगर आयुक्त के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। टिंकू अरोड़ा के नेतृत्व में पार्षदों ने टैक्स वृद्धि को जनता...

सहारनपुर जीआईएस सर्वे के आधार पर बढ़ाए गए टैक्स के विरोध में पार्षदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और जीआईएस सर्वे को निरस्त करने की मांग की।
पार्षदों का एक दल सपा नेता और पार्षद टिंकू अरोड़ा के नेतृत्व में मंगलवार को नगर आयुक्त कार्यालय पहुंचा। पार्षदों ने कार्यालय के बाहर दरी बिछाकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। टिंकू अरोड़ा ने कहा कि जीआईएस सर्वे से टैक्स कई गुना बढ़ गया है, जिससे जनता परेशान है। मेरठ में भी जीआईएस सर्वे हुआ है, जिसमें केवल एक साल का ही टैक्स वसूला जा रहा है, लेकिन महानगर में तीन साल के नोटिस देकर आर्थिक उत्पीड़न किया जा रहा है। नगर निगम सर्वे के आधार पर बढ़ाए गए टैक्स के आदेश को वापस लेने की मांग की और मांग नहीं माने जाने पर अनिश्चितकालीन धरने और आंदोलन की चेतावनी दी।
प्रदर्शनकारियों में पार्षद हाजी गुलशेर, पार्षद अहमद मलिक, पार्षद नितिन जाटव, पार्षद हाजी नूरआलम, पार्षद इमरान सैफी, पार्षद फजलुर्रहमान, पार्षद अब्दुल खालिक, पार्षद महमूद, पार्षद फराज अंसारी, पार्षद डॉ मोहतासीन, पार्षद डॉ एहतेशाम, पार्षद परवेज मलिक,पार्षद फहाद सलीम , पार्षद मोहर्रम अली पप्पू, पार्षद नदीम अंसारी , पार्षद जावेद एडवोकेट , पार्षद डॉक्टर मंसूर , पार्षद मास्टर मेनपाल , पार्षद स्वराज आदि रहे।
टैक्स गड़बड़ी का स्पेसिफिक केस दें जांच के बाद सख्त कार्रवाई होगी
नगरायुक्त संजय चौहान ने कहा है कि जीआईएस सर्वे प्रदेश शासन की एक महत्वाकांक्षी योजना है। यह शहर के टैक्स को रेशनलाइज़ (पुर्नगठन) करने की प्रक्रिया है। अतः जीआईएस सर्वे को बिना किसी आधार के निरस्त नहीं किया जा सकता। यदि इसके क्रियान्वन में कहीं कोई कमी होगी तो उसे दुरुस्त किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जीआईएस सर्वे के सम्बंध में शासन के निर्देशों का अनुपालन किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।