दस्तावेजों को रखें अपडेट, फरियादियों को न हो किसी तरह की दिक्कत: डीआईजी
Saharanpur News - सहारनपुर के डीआईजी अजय कुमार साहनी ने पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने दस्तावेजों को अपडेट रखने और फरियादियों को परेशानी न होने देने का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिसकर्मियों से जिम्मेदारी...

सहारनपुर डीआईजी अजय कुमार साहनी ने कहा कि दस्तावेजों को अपडेट रखा जाए। पुलिस लाइन में आने वाले किसी भी फरियादियों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इसके साथ कहा कि पुलिसकर्मी पूरी जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी करें। किसी कार्य में जरा सी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बुधवार को डीआईजी अजय कुमार साहनी ने पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया, जिसमें पुलिस लाइन स्थित विभिन्न शाखाओं, इकाईयों, एमटी शाखा, क्वाटर गार्द, डॉग स्कवाड, मैस, अभिसूचना ईकाई, महिला सम्मान प्रकोष्ठ, डीसीआरबी कार्यालय की व्यवस्थाएं देखी। डीआईजी अजय कुमार साहनी ने एसएसपी कार्यालय में एक-एक दस्तावेजों को गंभीरता से चेक किया। इसी तरह एसपी देहात और एसपी सिटी के कार्यालयों के दस्तावेज भी देखे। अधिकारियों के पास आनी वाली शिकायतों की भी समीक्षा की। डीआईजी ने कहा कि किसी भी फरियादी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। फरियादी की समस्या की तत्काल प्रभाव से निस्तारण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में गर्मी बढ़ेगी। इसलिए पुलिस लाइन में आने वाले फरियादियों के लिए शुद्ध पेयजल और बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। इसके पश्चात डीआईजी ने पेंशनर्स समाज के साथ बैठक की, जिसमें उनकी समस्याएं सुनकर निरस्तारण के निर्देश दिए हैं। इस दौरान एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी देहात सागर जैन, एसपी सिटी व्योम बिंदल सहित पुलिस लाइन का स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।