बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए पेड़ों की छटाई, ग्रामीणों को मिली राहत
Shamli News - श्यामली श्यामला बिजलीघर से खोडसमा बिजलीघर की ओर जाने वाली हाईटेंशन लाइन के नीचे खड़े पेड़ों की छटाई की गई। इससे टोडा गांव के खेतों में बिजली की आपूर्ति में होने वाली बाधाएं खत्म हो गईं। इससे प्रभावित...

श्यामली श्यामला 132 केवी बिजलीघर से खोडसमा बिजलीघर की ओर जा रही 33/11 केवी की हाईटेंशन लाइन के नीचे टोडा गांव के खेतों में लगे पेड़ बिजली आपूर्ति में लगातार बाधा बन रहे थे। हवा चलने या हल्की बारिश के दौरान ये पेड़ बिजली की लाइन से टकरा जाते थे, जिससे फॉल्ट हो जाता और बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती।जिससे आधा दर्जन गांव खोडसमा, सकौती, इंद्रानगर, कुंथलपुर, सलहापुर ,व मुस्तफाबाद की लगभग पच्चीस हजार आबादी प्रभावित होती थी।विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने किसानों के संग मिलकर विद्युत लाइन के नीचे खड़े पेड़ो की छटाई करा दी।जिससे ग्रामीणों को राहत मिली हैं। चौसाना क्षेत्र में विद्युत विभाग ने किसानों के सहयोग से बिजली आपूर्ति में व्यवधान पैदा करने वाले पेड़ों की छटाई की है। इससे न केवल बिजली आपूर्ति में सुधार हुआ है, बल्कि प्रभावित गांवों की पच्चीस हजार आबादी को भी राहत मिली है। यह कदम बिजली आपूर्ति में स्थिरता लाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हुआ है, खासकर तब जब हल्की बारिश या हवा के दौरान पेड़ बिजली की लाइनों से टकराकर फॉल्ट का कारण बन रहे थे। समस्या के समाधान से ग्रामीणों को बिना किसी विघ्न के बिजली मिल सकेगी।
बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब इन पेड़ों की छटाई के बाद इस क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में कोई व्यवधान नहीं आएगा। हल्की बारिश या तेज हवा के बावजूद अब बिजली की लाइन सुरक्षित रहेगी। इससे न केवल गांवों की बिजली आपूर्ति में सुधार हुआ है, बल्कि ग्रामीणों को भी बड़ी राहत मिली है।विद्युत विभाग ने ग्रामीणों को यह आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसी समस्याओं के समाधान के लिए वे समय-समय पर आवश्यक कदम उठाएंगे। यह पहल ग्रामीणों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है, जिससे उनकी दिनचर्या में सुधार हुआ है और वे बिना किसी विघ्न के बिजली का उपयोग कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।