Central School Construction Stalled Again No Opening for 2025-26 Session नए शिक्षा सत्र में भी पूरा होने से रहा केंद्रीय विद्यालय खुलने का सपना, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsCentral School Construction Stalled Again No Opening for 2025-26 Session

नए शिक्षा सत्र में भी पूरा होने से रहा केंद्रीय विद्यालय खुलने का सपना

Shamli News - इस शिक्षा सत्र 2025-26 में भी केंद्रीय विद्यालय नहीं खुलेगा। पिछले वर्ष 2024 में सभी तैयारियाँ पूरी हो गई थी, लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण स्वीकृति नहीं मिल पाई। जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 10 April 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
नए शिक्षा सत्र में भी पूरा होने से रहा केंद्रीय विद्यालय खुलने का सपना

इस शिक्षा सत्र में भी केंद्रीय विद्यालय नहीं खुलेगा। गतवर्ष 2024 में नए शिक्षा सत्र में केंद्रीय विद्यालय खोलने की सभी तैयारियां पूरी हो गई थी लेकिन स्वीकृति में तकनीकी पेंच फंस गया था लेकिन तब यह यह मामला आगे नहीं बढ़ पाया। प्रस्ताव भेजने के बाद प्रशासन एवं विभागीय अफसर भी हाथ पर हाथ धरकर बैठ गए नतीजा कि नया शिक्षा सत्र 2025-26 भी प्रारंभ हो गया,लेकिन इसमें भी केंद्रीय विद्यालय नहीं खुलेगा। जनपद शामली को जिला बने 15 साल होने को है। तब से ही शामली में केंद्रीय विद्यालय के निर्माण की मांग जोर पकड़ने लगी थी लेकिन इसके लिए जमीन आदि नहीं मिल रही थी। जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक एवं विभागीय प्रक्रिया में तेजी आने पर गत वर्ष भैंसवाल में प्रशासन ने जमीन आवंटित कर दी। तब प्रशासन की ओर से केंद्रीय विद्यालय का प्रस्ताव केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय एवं केंद्रीय समिति को भेजा गया। इसके साथ ही जब तक केंद्रीय विद्यालय का निर्माण पूरा नहीं हो जाता तब तक के लिए अस्थायी भवन में चलाने के लिए वीवी इंटर कॉलेज परिसर में एक तरफ की बिल्डिंग केंद्रीय विद्यालय चलाने के लिए दे दी गई थी। तब लग रहा था शिक्षा सत्र 2024 में अस्थायी रूप से केंद्रीय विद्यालय खुल जायेगा लेकिन केंद्र से स्वीकृति में पेच फंस गया। दरअसल जिला प्रशासन एवं विभागीय स्तर से जमीन आदि का प्रस्ताव तो भेज दिया गया लेकिन जिस जमीन में केंद्रीय विद्यालय भवन का निर्माण कराया जाना है उसकी मिटटी की गुणवत्ता की जांच रिपोर्ट नहीं भेजी गई थी। इसके बाद जब तक रिपोर्ट भेजी जाती तो शिक्षा सत्र 2024 भी प्रारंभ हो चुका था। तब यह माना जा रहा था नए शिक्षा सत्र 2025 की शुरुआत में केंद्रीय विद्यालय खुल जायेगा लेकिन इस बार भी यह होता नजर नहीं आ रहा है। तब से इस पर विभागीय स्तर से आगे कोई प्रक्रिया की गई। इसके लिए रिमाइंडर आदि भी नहीं भेजा गया।

कोट

केंद्रीय विद्यालय के लिए मिट्टी की गुणवत्ता की जांच आदि कराकर भेज दी गई थी। इसके बाद केंद्रीय समिति अथवा मंत्रालय की ओर से कोई जानकारी नहीं मागी गई। यह मामला केंद्रीय स्तर का है। इसलिए स्थानीय स्तर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।

जेएस शाक्य, जिला विद्यालय निरीक्षक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।