पलाश सामग्रियों का डिस्प्ले सह बिक्री केंद्र खुला
बोरियो प्रखंड में पलाश(जेएसएलपीएस) द्वारा सामग्रियों का डिस्प्ले सह बिक्री केंद्र और पलाश आजीविका पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन नीतिश कुमार सिंह और मतीन तारिक ने किया। इस केंद्र से सखी मंडलों...

बोरियो, प्रतिनिधि। प्रखंड में पलाश(जेएसएलपीएस) की ओर से पलाश सामग्रियों का डिस्प्ले सह बिक्री केंद्र एवं पलाश आजीविका पुस्तकालय का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया गया। उद्घाटन राज्य कार्यक्रम प्रबंधक नीतिश कुमार सिंह(नॉन-फॉर्म), पलाश के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मतीन तारिक ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। डिस्प्ले सह बिक्री केंद्र के माध्यम से बोरियो प्रखंड की सखी मंडलों की दीदियों द्वारा उत्पादित सामग्रियों को एक स्थायी मंच प्राप्त होगा। मौके पर टीएसओ, लाईवलीहुड के डीएम अनिरूद्ध कुमार, डीएम राजेन्द्र कुमार, राजेश राय, बीपीएम महेश्वर उरांव, चांद बाबू अकरम, डीएल मिश्रा आदि थे। स्कूल भवन का उद्घाटन,गुणवत्ता शिक्षा मिलेगी
तालझारी। प्रखंड क्षेत्र के बांसकोला संथाली में अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांसकोला संथाली में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन बुधवार को डीएसई कुमार हर्ष व बीडीओ पवन कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया । यहां यह बात देना उचित होगा कि एनएच चौड़ीकरण के क्रम में यह स्कूल भवन टूट गया था। उसका भवन दूसरी जगह बनाया गया है। डीएसई कुमार हर्ष ने विद्यालय में बने आनन्द दायक कक्षा देख कर प्रसन्न हुए एवं कहा कि सभी विद्यालय में आनन्द दायक कक्षा होना चाहिए । इससे बच्चे आकर्षित होकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं । मौके पर बीपीओ अटल बिहारी भगत बीपीओ राजेन्द्र मंडल, सीआरपी मनोज कुमार यादव, मो नजरुल ,शिक्षिका आरती कुमार सहित प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।