चौकीदार नियुक्ति की शारीरिक परीक्षा में 215 में 132 अभ्यर्थी सफल
साहिबगंज में चौकीदार नियुक्ति के लिए शारीरिक जांच और दौड़ की प्रक्रिया जारी है। 19 जनवरी को लिखित परीक्षा में 946 अभ्यर्थी सफल हुए थे। हाल ही में दौड़ के दौरान एक अभ्यर्थी का पैर टूट गया, जिसे इलाज के...

साहिबगंज। चौकीदार नियुक्ति प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच एवं दौड़ बुधवार को तीसरे दिन भी सिदो-कान्हू स्टेडियम में जारी रहा। चौकीदार भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 19 जनवरी को .ली गई थी। लिखित परीक्षा में कुल 946 अभ्यर्थी सफल हुए थे। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक जांच एवं दौड़ परीक्षण स्टेडियम में 07 अप्रैल से जारी है। 12 अप्रैल, तक प्रात: 6:00 से 10:00 तक चलेगा। तीसरे दिन 237 अभ्यर्थियों में 22 अनुपस्थित थे। उपस्थित अभ्यार्थियों की शारीरिक, दौड़ एवं साइकिल चलाने की परीक्षण किया गया है । इनमें 132 अभ्यर्थी सफल हुए। महिला अभ्यर्थियों की संख्या 26 थी। फोटो 108, शारीरिक जांच परीक्षा में भाग लेने के लिए कतार में लगे अभ्यर्थी।
चौकीदार की दौड़ में गिरने से एक अभ्यार्थी का पैर टूटा, रेफर
साहिबगंज। चौकीदार नियुक्ति के लिए सिदो-कान्हू स्टेडियम में बुधवार को दौड़ने के दौरान एक अभ्यार्थी का गिरने से पैर टूट गया ।इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक इलाज के बाद डॉ. सचिन कुमार ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घायल अभ्यार्थी महाराजपुर गदाई दियारा के रहने वाले रामचंद्र महतो का पुत्र कैलाश कुमार महतो(30) है। घायल ने बताया कि दौड़ के दौरान गिर गया है। इधर डॉ. सचिन कुमार ने बताया कि घायल का दांया पैर टूट गया है। बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।