कुख्यात आतंकी पेंदा की आज कोर्ट में पेशी
Shamli News - पंजाब की हाई सिक्योरिटी नाभा जेल ब्रेक के मास्टरमाइंड परविंदर उर्फ पेंदा की गुरुवार को कोर्ट में पेशी होगी। कचहरी परिसर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे। पेंदा को कैराना में गिरफ्तार किया गया था,...

पंजाब की हाई सिक्योरिटी नाभा जेल ब्रेक के मास्टरमाइंड एवं खालिस्तानी आतंकी परविंदर उर्फ पेंदा की गुरुवार को स्थानीय कोर्ट में पेशी होगी। इसको लेकर कचहरी परिसर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे। नवंबर 2016 को पंजाब राज्य की हाईसिक्योरिटी नाभा जेल में बंद खालिस्तानी लिब्रेशन फ्रंट के प्रमुख सहित पांच कैदियों को छुड़ाया गया था। जेल ब्रेक का मास्टरमाइंड एवं खालिस्तानी आतंकी परविंदर उर्फ पेंदा हरियाणा राज्य से होकर कैराना होते हुए भाग रहा था, जिसे कैराना में पुलिस ने भारी मात्रा में स्वचालित हथियारों, फर्जी आईडी तथा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी के विरूद्ध दो अलग-अलग मुकदमें दर्ज किए गए थे। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर मुजफ्फरनगर कारागार भेज दिया था। बाद में पंजाब पुलिस प्रक्रिया के तहत उसे ले गई थी। पेंदा वर्तमान में बठिंडा जेल में बंद बताया जाता है।
बताते हैं कि अवैध हथियार बरामदगी के मुकदमे में गुरुवार को कैराना स्थित सिविल जज सीनियर डिवीजन के यहां तारीख है। कुख्यात के पेशी पर आने की संभावनाओं के चलते कचहरी पुलिस चौकी द्वारा कैराना कोतवाली पुलिस को सूचना भेजी गई है। गुरुवार को कचहरी परिसर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।