निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन
Saharanpur News - सहारनपुर में बिजली कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने 28 मई तक प्रतिदिन प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। इसके बाद 29 मई से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का नोटिस दिया गया है।...

सहारनपुर निजीकरण के विरोध में मंगलवार को बिजली कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया और 28 मई तक प्रतिदिन दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी अनिल कुमार बताया कि प्रदेशभर में इस प्रकार के विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। निजीकरण के विरोध में 29 मई से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का नोटिस दिया गया है। अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार के पहले 21 मई से संघर्ष समिति के केंद्रीय पदाधिकारियों के प्रांत व्यापी दौरे प्रारंभ होंगे। इस अवसर पर अवधेश कुमार, राकेश यादव, अविनाश कुमार, नितिन, नवीन, प्रिंस,प्रांजल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।