Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsFirst Wheat Farmers Welcomed at Gangoh Cooperative Society
क्रय केंद्र पर गेहूं लाने वाले किसानों का स्वागत
Saharanpur News - बुधवार को गंगोह सहकारी समिति और मार्केटिंग सोसायटी ने पहले किसानों का स्वागत किया। एमडी महिपाल सिंह ने बताया कि पंकज ने 53 कुंतल और चमनलाल ने 50 कुंतल गेहूं बेचा। कुछ सेंटर अभी भी गेहूं की खरीद नहीं...
Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 17 April 2025 12:28 AM

बुधवार को गंगोह सहकारी समिति व मार्केटिंग सोसायटी गंगोह पर गेहूं लाने वाले पहले किसानों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। एमडी महिपाल सिंह के अनुसार सहकारी समिति पर 53 कुंतल गेहूं लेकर आये पहले किसान पंकज पुत्र प्रीतम व मार्केटिंग सोसायटी समिति पर आए किसान चमनलाल से 50 कुंतल गेहूं की खरीद हुई। अभी भी कुछ सेंटर एक दाना गेहूं की भी खरीद नही कर सके है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।