Grand Celebration of Dr B R Ambedkar Jayanti with Colorful Procession in Gangoh धूम धड़ाके से निकली डॉ. अम्बेडकर जयन्ती शोभायात्रा, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsGrand Celebration of Dr B R Ambedkar Jayanti with Colorful Procession in Gangoh

धूम धड़ाके से निकली डॉ. अम्बेडकर जयन्ती शोभायात्रा

Saharanpur News - गंगोह में भारतरत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का उद्घाटन गुरु रविदास मंन्दिर से किया गया। इसमें डॉ. अम्बेडकर, भारतमाता, और भगवान बुद्ध की झांकियाँ...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 15 April 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
धूम धड़ाके से निकली डॉ. अम्बेडकर जयन्ती शोभायात्रा

गंगोह। भारतरत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर नगर में हर्षोल्लास के साथ शोभायात्रा निकाली गई। गुरु रविदास मंन्दिर से राजकुमार, टिंकुराजा, रवि डाबरे, स. हरपाल सिंह पाल्ला विक्की कटारिया आदि ने फीता काटकर शुरुआत की। शोभायात्रा में डॉ. अम्बेडकर के अलावा भारतमाता, डॉ. अबुल कलाम आजाद, भगवान बुद्ध की झांकी भी सजाई गई थी। इनके अलावा आजाद समाज पार्टी के सांसद चन्द्रशेखर आजाद के पोस्टर हाथों में लेकर कई युवा चल रहे थे। युवाओं के उत्साह का आलम यह रहा कि शोभायात्रा के दौरान नगर के मुख्य स्थलों व चोराहों पर नीले रंग के गुलाल के साथ होली खेली गई। विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा का पुष्पवर्षा व जलपान से स्वागत हुआ। डीजे की धुनों पर बच्चे व युवा नाचते गाते चल रहे थे। नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई शोभायात्रा वापिस मंन्दिर आकर सम्पन्न हुई। राकेश सहगल, विक्की नौटियाल, अक्षय कटारिया, राबिन पेगवाल, एड. मेहताब अली, साहिल, विनीत रविन्द्र डाबरे, आनन्द बोध, प्रदीप, विजेन्द्र, आशीष चौधरी, राजू सहित काफी लोग रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।