रात भर मां के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
Saharanpur News - नानौता में श्रीराम लीला चौक परिवार द्वारा तृतीय विशाल मां भगवती जागरण और भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालु भजनों पर झूमते रहे और भगवान शिव पार्वती, राधा कृष्ण की सुंदर झांकियों ने सबका मन...

नानौता। नगर में श्रीराम लीला चौक परिवार की ओर तृतीय विशाल मां भगवती जागरण व भंडारे का आयोजन किया। मां के भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे। श्री रामलीला चौक पर आयोजित तृतीय विशाल मां भगवती जागरण का उद्दघाटन दिग्वेंद्र चौधरी व पूर्व सभासद रोबिन जैन से संयुक्त रूप से किया। दीप प्रज्ज्वलित ज्योतिषाचार्य मुकेश मित्तल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज राणा, जीएफए प्रबंधक डॉ. दिनेश पुंडीर ने किया। मां भगवती के जागरण में मुख्य आकर्षण भगवान शिव पार्वती, राधा कृष्ण आदि की सुंदर झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। भगवती जागरण में प्रदीप मस्ताना देहरादून, मनोज पाल देवबंद, सुनील शाहपुरिया, रश्मि पांचाल शामली आदि ने मां भगवती के एक के बाद एक भजन प्रस्तुत किए। कलाकारों ने सुंदर भजन प्रस्तुत कर ऐसा समां बांधा कि श्रद्धालु भाव विभोर होकर नृत्य करने लगे। इस दौरान सुशील मित्तल, राजेश कुमार सिंघल, नीरज जैन टीटू, राकेश वर्मा, बारू जैन, अंकुश जैन, धीरज रूहेला, नितिन रूहेला, वासु भारद्वाज, हैप्पी नारंग सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।