Man Attacked with Sharp Weapons in Jaidpur Village Over Ration Dispute राशन देने से मना करने पर धारदार हथियारों से हमला राशन देने से मना करने पर धारदार हथियारों से हमला , Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsMan Attacked with Sharp Weapons in Jaidpur Village Over Ration Dispute

राशन देने से मना करने पर धारदार हथियारों से हमला राशन देने से मना करने पर धारदार हथियारों से हमला

Saharanpur News - नानौता क्षेत्र के जैदपुर गांव में एक व्यक्ति ने राशन की तारीख ना होने पर तीन लोगों पर धारदार हथियारों से हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। आरोपी ने उसे गंभीर घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 11 April 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
राशन देने से मना करने पर धारदार हथियारों से हमला राशन देने से मना करने पर धारदार हथियारों से हमला

नानौता क्षेत्र के गांव जैदपुर निवासी एक व्यक्ति ने राशन की तारीख ना होने के कारण कोटा देने से मना करने पर गांव के तीन लोगों पर धारदार हथियारों से हमला कर घायल करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

जैदपुरा गांव निवासी रविंद्र पुत्र हरि सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि गांव का एक व्यक्ति उसके राशन लेने आया था। परंतु उसका नंबर ना होने के कारण उसने नंबर आने पर राशन देने की बात की। इसके बाद वह शाम के समय नानौता से वापस अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में आरोपी युवक ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे पर लाठी डंडों तथा धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। वहीं उसके घर में घुसकर सामान भी तोड़फोड़ दिया। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।