Motorcycles Violate Ban on Wildlife Elevated Corridor in Saharanpur Accidents Increase बंद वाइल्ड लाइफ एलिवेटेड कॉरिडोर पर दौड़ रहे वाहन, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsMotorcycles Violate Ban on Wildlife Elevated Corridor in Saharanpur Accidents Increase

बंद वाइल्ड लाइफ एलिवेटेड कॉरिडोर पर दौड़ रहे वाहन

Saharanpur News - सहारनपुर/बिहारीगढ़ में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर 12 किलोमीटर लंबे वाइल्ड लाइफ एलिवेटेड कॉरिडोर के बंद होने के बावजूद दोपहिया वाहन तेज रफ्तार में दौड़ रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 11 May 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
बंद वाइल्ड लाइफ एलिवेटेड कॉरिडोर पर दौड़ रहे वाहन

सहारनपुर/बिहारीगढ़ दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर बने 12 किलोमीटर लंबे वाइल्ड लाइफ एलिवेटेड कॉरिडोर के बंद होने के बावजूद दोपहिया वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। हालांकि गणेशपुर से डाट काली मंदिर तक कॉरिडोर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन डाट मंदिर पर पहुंचने के लिए एलिवेटेड कॉरिडोर से फ्लाईओवर का निर्माण कार्य अभी जारी है। इसी के चलते कॉरिडोर को दोनों साइड से भारी सीमेंटेड बैरीकेड लगाकर बंद किया है, लेकिन एक बार फिर कुछ समय से एनएचएआई द्वारा लगाए गए अवरोधकों (बैरिकेड्स) को हटाकर या उनके ऊपर से दो-पहिया वाहनों को निकालने का काम धड़ल्ले से जारी है।

खास है कि कॉरिडोर पर अभी सुरक्षा के इंतजाम भी नहीं है, वाहन चालक तेज़ रफ़्तार के साथ सिक्स लेन के बने इस कॉरिडोर पर किसी भी दिशा में चलते नजर आते है, जिसके कारण कॉरिडोर पर लगातार दुर्घटनाएं भी हो रही है। बीते दिनों कॉरिडोर पर दोपहिया वाहन के एक्सीडेंट में दो मौत व कई लोग घायल हो चुके है। शुक्रवार को भी दोपहिया वाहनों की हुई भयानक टक्कर में एक युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद एनएचएआई द्वारा कॉरिडोर के दोनों ओर और ज्यादा बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया है। इसके बावजूद शनिवार के दिन भी कई दोपहिया वाहन अवरोधकों को धता बताते हुए कॉरिडोर पर दौड़ते नजर आएं। मोहंड चौकी इंचार्ज विनोद कुमार तेवतिया ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है कि बंद कॉरिडोर पर कोई न चले। बार-बार निर्देश दिए जा रहे है, आने जाने वाले वाहनों को रोककर भी समझाया जा रहा है, लेकिन आंखमिचौली कर लोग निकल जाते है सख्ती की जाएगी। एनएचएआई के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।