Power Failure Halts Haridwar Ganganagar Express Train Stopped on Tracks हरिद्वार गंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन की पावर हुई फेल, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsPower Failure Halts Haridwar Ganganagar Express Train Stopped on Tracks

हरिद्वार गंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन की पावर हुई फेल

Saharanpur News - हरिद्वार गंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन कलानौर के आगे पावर फेल होने से रुक गई। इससे रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया और हरियाणा की ओर आने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया। घटना के 2:15 घंटे बाद पावर ठीक की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 22 May 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
हरिद्वार गंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन की पावर हुई फेल

सरसावा हरिद्वार गंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन की कलानौर से आगे निकलते ही पावर फेल हो गई। जिस कारण ट्रेन पटरी पर ही रुक गई। इसका पता लगये ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। उन्होंने तभी हरियाणा की ओर से आने वाली सभी ट्रेन को जहां के ताहा रोक दिया। बुधवार को 14816 हरिद्वार गंगानगर एक्सप्रेस सरसावा रेलवे स्टेशन से 4:20 पर निकली। ट्रेन जब कलानौर रेलवे स्टेशन से जगाधरी के बीच में पहुंची तो अचानक उसकी पावर फेल हो गई। इसका पता लगते ही अंबाला तक रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गया। उसने सभी ट्रेनों को रास्ते में ही रोक दिया। कलानौर रेलवे स्टेशन पर 2053, कलानौर रेलवे स्टेशन के आउटर पर 19325, सरसावा रेलवे स्टेशन पर 12717, पिलखनी रेलवे स्टेशन पर 64513, सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर 4681, 4521, 2903 ट्रेन को रोक दिया।

इसके बाद रेलवे प्रशासन में रेलवे स्टेशन अंबाला से कुशल इंजीनियरो कि टीम को पावर लाइन ठीक करने के लिए भेजा। करीब 2:15 घंटे के बाद हरिद्वार गंगानगर एक्सप्रेस की पावर को ठीक किया गया उसके बाद यातायात सामान्य हो पाया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।