अभद्र टिप्पणी करने पर मुकदमा दर्ज
Saharanpur News - भीम आर्मी एकता मिशन से जुड़े विकास कुमार ने आरोप लगाया कि एक युवक ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियां कीं और जान से मारने की धमकी दी। इस पर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने कोतवाली परिसर में भूख हड़ताल की।...

नकुड़। भीम आर्मी एकता मिशन से जुड़े विकास कुमार निवासी गांव रणदेई ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि सोशल मीडिया पर एक युवक ने कश्यप फौजी के नाम से अकाउंट बनाया हुआ है। आरोप था कि उक्त युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अभद्र टिप्पणी कर गाली-गलौज करने, जातिसूचक शब्द बोलने व जान से मारने की धमकी देते हुए पोस्ट की थी। आरोपी पर कार्रवाई के लिए भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने कोतवाली परिसर में मंगलवार को भूख़ हड़ताल भी की। सीओ एसएन वैभव पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने देर शाम आरोपी अर्जुन निवासी गांव लतीफपुर के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।