Three Arrested for Smack Trafficking in Behat 22 Grams Seized स्मैक तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार , Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsThree Arrested for Smack Trafficking in Behat 22 Grams Seized

स्मैक तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार 

Saharanpur News - बेहट की कोतवाली पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 22 ग्राम स्मैक और एक बिना नंबर की बाइक बरामद की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नादिर, कय्यूम और कुर्बान शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 14 April 2025 12:23 AM
share Share
Follow Us on
स्मैक तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार 

बेहट। कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके कब्जे से 22 ग्राम स्मैक एक बिना नंबर की बाइक बरामद की है। बेहट पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी, कि गांव कादरपुर के पास नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले दो लोग घूम रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया और तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 22 ग्राम स्मैक तथा एक बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई है। इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गए तस्करों के नाम नादिर पुत्र इसरार निवासी जगदंबा कॉलोनी कस्बा बेहट व कय्यूम पुत्र असगर निवासी गांव नानौली थाना बेहट है। इनमें से नादिर के खिलाफ पहले से ही सात केस दर्ज है और यह दोनों पिछले काफी समय से मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल बताए गए है। उधर तीसरे आरोपी ताजपुरा निवासी कुर्बान पुत्र मसरूर को भी उसके गांव से ही गिरफ्तार किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।